बाघराय का बहुचर्चित होमगार्ड टेम्पो से वसूली करने में 02 साथी सहित धराया, भेजा गया जेल

बाघराय का बहुचर्चित होमगार्ड टेम्पो से वसूली करने में 02 साथी सहित धराया, भेजा गया जेल

प्रतापगढ


24.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


बाघराय का बहुचर्चित होमगार्ड टेंपो से वसूली करने में 02 साथी सहित धराया , भेजा गया जेल



प्रतापगढ की एसओजी टीम ने गुरुवार की देर रात बाघराय थाना क्षेत्र में टेपों से वसूली करने वाले एक होमगार्ड सहित तीन को रंगे हाथों पकड़ा और जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही होमगार्ड को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।बाघराय थाना क्षेत्र के चौराहों पर टेंपो से अवैध वसूली की शिकायत कई दिनों से पुलिस को मिल रही थी। एसपी ने एसओजी को इनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इसी क्रम में गुरुवार को एसओजी की टीम ने बारौ गांव निवासी बहुचर्चित होमगार्ड इंद्र कुमार तिवारी, रोर गांव निवासी बबलू दुबे एवं बिहार निवासी प्रमोद कुमार सरोज उर्फ शेरा को वसूली करते रंगेहाथ दबोच लिया। तीनों लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इस पर एसओजी टीम ने इन्हें बाघराय थाने को सौंप दिया। बाघराय थाने के उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने तीनों के विरुद्ध टेंपो चालकों से अवैध वसूली के अपराध में धारा 384 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले इन लोगों के विरुद्ध अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को लग गई थी। इस संबंध में बिहार विकास खंड के बीओ होमगार्ड अरविद शुक्ला ने बताया कि वसूली के आरोप में गिरफ्तार होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच की कार्रवाई चल रही है। शेरा चलाता था पुलिस की जीप।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *