कोहंडौर बाजार में किया गया व्यापार मंडल का गठन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 September, 2020 11:33
- 623

प्रतापगढ
23.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोहंडौर बाजार में किया गया व्यापार मंडल का गठन
प्रतापगढ जनपद के कोहड़ौर बाजार के समस्त व्यापारियों ने आम सहमति से बैठक का आयोजन कर डॉ. दिनेश सिंह को कोहड़ौर व्यापार मण्डल का अध्यक्ष चुना गया ।
इस दौरान व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का भी चुनाव किया गया।जो इस प्रकार से है।संरक्षक मण्डल- सत्य नारायण गुप्ता, श्यामलाल उमरवैश्य, संगम लाल उमरवैश्य, प्रेमलाल उमरवैश्य, एवं हरिश्चंद्र जायसवाल।उपाध्यक्ष- नितिन जायसवाल।महामंत्री- पवन जायसवाल।कोषाध्यक्ष-सतीश उमरवैश्य।विधिक सलाहकार-रमाकांत जायसवाल प्रचार मंत्री-राकेश सोनी व कृष्ण कुमार।
संगठन मंत्री- बृजेश उमरवैश्य, दीपक उमरवैश्य, भोला(रॉयल टेलर्स), पंकज जायसवाल, श्रवण बारी, संजय गुप्ता, देवेन्द्र जायसवाल, राजेश कुमार उर्फ पप्पू, तेज कुमार व मुश्ताक अहमद आदि लोग बैठक में मौजूद रहे।
Comments