आमरण अनशन पर बैठी एक बेबस गरीब दिव्याग

आमरण अनशन पर बैठी एक बेबस गरीब दिव्याग

प्रतापगढ 


20.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



आमरण अनशन पर बैठी एक बेबस गरीब दिव्यांग । 



 प्रतापगढ जनपद में न्याय की गुहार लगाते लगाते थक चुकी विकलांग अर्चना पाण्डेय कुण्डा तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गई है ।खुले आसमान के नीचे दो अबोध बच्चों के साथ पन्नी तानकर रह रही थी दिव्यांग अर्चना पाण्डेय। 

समाज के दानी, धर्मी लोगों ने चंदा लगाकर एक कमरा पक्का मकान बनवाने के लिए दिव्यांग के पुश्तैनी गिरे घर पर पिलर बनवाया तो पड़ोस के जनबल, धनबल से मजबूत दबंगों ने बलपूर्वक जान से मारने की धमकी देकर कार्य रोक दिया तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी, पीड़िता ने पूरी घटना स्थानीय थाना बाघराय से पत्र के माध्यम से सभी उच्चाधिकारियों को दी लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष की मिलीभगत से दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टा पीड़िता को ही पाबंद कर दिया गया। पीड़िता ने सैकड़ों प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थक-हार कर कुण्डा तहसील परिसर में आमरण अनशन पर ग‌ई है । 

पीड़िता ने सभी मीडिया प्रभारी महोदयों, अधिवक्ता बन्धुओं, समाज के सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं सभी भाईयों बहनों से विनम्र अपील की है कि उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए, दबंगों पर कठोर कार्रवाई हो तथा जनसहयोग से बनने वाले हमारे मकान को पुलिस सुरक्षा प्रदान करके बनवाया जाए ।मामला है दिव्यांग महिला अर्चना पाण्डेय ग्राम बदली का पुरवा (पुवांसी), थाना बाघराय तहसील कुण्डा जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *