ग्रामीणों की सक्रियता से दिन-दहाड़े किशोरी के अपहरण का प्रयास विफल, दो युवक दबोचे गये,दो फरार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 October, 2020 17:50
- 491

प्रतापगढ
08.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्रामीणों की सक्रियता से दिन-दहाड़े किशोरी के अपहरण का प्रयास विफल , दो युवक दबोचे गये , दो फरार
प्रतापगढ़ जनपद के पटटी कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े लड़की की अपहरण करने का प्रयास किया गया। लड़की को घसीट कर गाड़ी पर बैठा रहे थे युवक। हल्ला गुहार मचाने पर ग्रामीणों के दौड़ने पर दो बदमाश भागने में सफल रहे जबकि दो बदमाश बाइक सहित पकड़े गये। घटना पर पहुंची पीआरवी 112नंबर पुलिस पकडे गये बदमशो को पट्टी कोतवाली ले गयी।घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ऊसीपुर गांव में आज दोपहर दो बाइक पर चार बदमाश एकाएक आ गये और गोकुल प्रसाद यादव के घर में घुस गये। और उनके रिश्तेदार की एक 20 वर्षीय किशोरी को जबरन खींचकर गाड़ी पर बैठाने की कोशिश करने लगे इतने में लड़की के हल्ला गुहार मचाने पर परिजन दौड़े हल्ला गुहार सुनकर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए इतने में दो बदमाश अपाची से थे ।भागने में सफल रहे दो बदमाश पकड़े गए। जो अपना नाम राम सिंह पुत्र लालता सिंह व कुलदीप सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी चंदौकी थाना बादशाहपुर जनपद जौनपुर बता रहे हैं घटना की तहरीर कोतवाली मे गोकुल प्रसाद यादव द्वारा दी गई, फिलहाल बहुत बड़ी घटना होते होते बच गई। पकड़े गए बदमाशों से पट्टी पुलिस पूछताछ में लगी है।
Comments