किसान बिल की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाये कार्यकर्ता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 October, 2020 08:21
- 552

प्रतापगढ
08.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किसान बिल की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाये कार्यकर्ता---बाबा अमरनाथ शर्मा
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रतापगढ़ के सभी कार्यकर्ता सभी मंडल अध्यक्ष सभी जिला पदाधिकारी मंडल महामंत्री मंडल की पूरी टीम आप सबसे मार्मिक अपील की जाती है कि भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष ने हम आप सब को निर्देशित किया है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के हित में जो ऐतिहासिक क्रांतिकारी बिल लाए हैं विरोधी लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं इसलिए कि इन बिचौलियों की मठाधीशी दलाली खत्म हो गई है इस बिल से किसान को अपने उत्पाद को भारत के किसी भी कोने में जहां अधिक से अधिक मूल्य प्राप्त हो बेच सकता है लोकतांत्रिक रूप से बाहस करने के लिए पार्टी के द्वारा कुछ बिंदु आप सबको उपलब्ध कराए जा रहे हैं इस पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया गांव-गांव इस बिल के समर्थन में पत्रक बांटना हम आप सबको एक जन आंदोलन का रूप देना है तथा आप सब कार्यकर्ताओं को विपक्षियों को उत्तर देने के लिए कुछ बिंदु उपलब्ध कराए जा रहे हैं १-एमएसपी समर्थन मूल्य को खत्म नहीं किया जाएगा २-यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए नीम कोटिंग की गई ३-किसान अपना अनाज सीधे मसलन रेस्तरां फूड प्रोसेसिंग कंपनी आदि को अपना उत्पाद बेंच सकता है ४-किसान अपना उत्पाद भारत के किसी भी प्रदेश की मंडी में बेंच सकता है ५-इस विधेयक से किसानों में आगे बढ़ने की प्रतियोगिता बढ़ेगी ६-आदरणीय प्रधानमंत्री जी की पहल पर किसान के अनाज को ढोने के लिए किसान स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए भी दृढ़ संकल्पित है ७-कृषि सुधार के लिए केंद्र की सरकार ने १ लाख करोड़ का बजट अतिरिक्त प्रदान किया ८-किसान सम्मान निधि की शुरुआत कर किसानों का सम्मान किया गया ९-अन्य दाताओं की हर समस्या को दूर करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है १०-इस बिल का विरोध सबसे ज्यादा पंजाब हरियाणा में इसलिए हो रहा है कि वहां की मंडियों में वर्षों से बिचौलिए सक्रिय भूमिका में हैं अब उनका यह कार्य बंद पड़ने वाला है इसीलिए किसानों को सही जानकारी न देकर भड़काया जा रहा है अतः सभी कार्यकर्ताओं से मार्मिक अपील है की सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से यह सारी जानकारी जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि देश के किसानों का सही मार्गदर्शन किया जा सके।
Comments