दो पक्षों की आपसी रंजिश में हुआ खूनी संघर्ष

दो पक्षों की आपसी रंजिश में हुआ खूनी संघर्ष

प्रतापगढ़


25. 09. 2020


रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी


दो पक्षों की आपसी रंजिश में हुआ खूनी संघर्ष



प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थानाक्षेत्र के तारापुर ग्राम सभा में दो पक्षों के आपसी रंजिश में करीब 8बजे रात को खूनी संघर्ष हो गया। जहां पर पीङित प्रधान राधेश्याम वर्मा के अनुसार उसपर व उसके परिवार पर वहां के बीडीसी धर्मराज सरोज, कर्मराज सरोज, संन्नेत वर्मा, गनेश वर्मा, जगदीश वर्मा आदि ने एकजुट होकर चुनावी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें राधेश्याम वर्मा की बहन को गंभीर चोटें आई । उसकी हालत गंभीर है। मौके पर सांगीपुर पुलिस पहुंच गयी । सवाल यहां यह है कि प्रधान के अनुसार पहले भी यह लोग अमादा फौजदारी रह चुके हैं, जिसकी तहरीर थाने में बार-बार दी गई किंतु कोई ठोस कार्रवाई न करने की वजह से विपक्षियों के हौसले बुलंद थे जिसकी वजह से आज वह लोग जानलेवा हमला कर दिये। आखिर समय रहते पुलिस क्यों नहीं प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करती ? प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई ना होने पर ऐसे कई सारी घटनाएं हो चुके हैं जिसमें जाने तक जा चुकी हैं । दबंगों पर कार्रवाई ना होने से उनके हौसले बढ़ जाते हैं और वो बङी घटनाओं को अंजाम देने से नही चूकते। इस प्रकार की घटनाएं न हो इसलिए शिकायत पर संज्ञान लेना बहुत ही आवश्यक है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *