मानिक पुर के नाराज व्यापारियों को अधिशाषी अधिकारी ने दिया आश्वासन

मानिक पुर के नाराज व्यापारियों को अधिशाषी अधिकारी ने दिया आश्वासन

प्रतापगढ़


14. 10. 2020


रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी


मानिकपुर के नाराज व्यापारियों को अधिशाषी अधिकारी ने दिया आश्वासन।


प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर नगर में दुकानों के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस को लेकर व्यापारियों का आक्रोश एक बार फिर सामने आया !सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी धाम के प्रांगण में सैकड़ों व्यापारियों की मौजूदगी में सरकार द्वारा व्यापारियों के ऊपर अतिरिक्त भार लगाए जाने की नाराजगी देखने को मिली व्यापारियों का कहना था कि जब केंद्र सरकार द्वारा एक देश एक कर का नारा दिया जाता है तो व्यापारियों को अतिरिक्त कर में क्यों धकेला जा रहा है !व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए स्वयं अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार रघुवंशी अपने सहयोगियों के साथ बैठक में पहुंचे! उन्होंने आश्वासन दिया! कि सभी व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए आगे की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी! इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष एम पी धुरिया, पूर्व नगर अध्यक्ष हाशिम भाई, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष हसन इमाम ,उपाध्यक्ष राकेश मोदनवाल, पंकज पांडे, आकाश कसेरा, प्रिंस जायसवाल, बच्चा सोनी ,सुरेश सोनी, राकेश साहू, आफताब अहमद , विश्वनाथ मिश्रा, हरिशंकर प्रजापति, राजकुमार मौर्य, सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे! साप्ताहिक बंदी पर एकमत से लिया गया फैसला ।सभी व्यापारियों की मौजूदगी में मानिकपुर नगर पंचायत के साथ-साथ बड़ी बाग से लेकर रहमत अली के पुरवा तक आने वाली समस्त दुकानें बृहस्पतिवार को बंद रहेंगी!हालांकि जरूरी सेवाओं को छोड़कर यह फैसला लिया गया है! जिसके अंतर्गत होटल, मेडिकल स्टोर आदि खुले रहेंगे! व्यापारियों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की कि मिरगढ़वा चौराहा, अलीगंज चौराहा और सभा गंज में सुलभ शौचालय की अति शीघ्र व्यवस्था की जाए! साथ ही सफाई कर्मियों द्वारा दुकानों के बाहर सफाई कराने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए जल निगम की व्यवस्था पर भी व्यापारियों ने नगर पंचायत प्रशासन की ओर ध्यान आकर्षित कराया!

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *