खनन माफियाओं को नहीं है कोरोना का खौफ

खनन माफियाओं को नहीं है कोरोना का खौफ

Prakash Prabhaw News

 

खनन माफियाओं को नहीं है कोरोना का खौफ

 

स्थानीय पुलिस ने अवैध खनन करते एक जेसीबी, दो डम्फर पकड़कर किये सीज

 

कछौना(हरदोई)।


थाना क्षेत्र के गांव बघुआमऊ के निकट पेप्सिको कंपनी के पीछे थाना क्षेत्र कछौना में शनिवार की रात जेसीबी से खनन कर डंफरों से मिट्टी औधोगिक क्षेत्र सण्डीला में जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा कोतवाल कछौना को दी गयी। जिस पर कार्यवाही न होने से ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को फोन कर सूचना दी।

जिस पर एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुये थाना कछौना, कासिमपुर व सण्डीला को कड़ी कार्यवाही करने को कहा तो हरकत में स्थानीय पुलिस ने खनन करते दो डम्फर व एक जेसीबी पकड़कर रात में ही सीज कर दी। खनन करते पकड़े गए आधा दर्जन खनन माफियाओं को रविवार को शांति भंग की आशंका में चालान कर उप जिलाधिकारी सण्डीला की कोर्ट में पेश किया गया। कोतवाल राय सिंह ने बताया कि पकड़े गए।

दिव्यांश चौरसिया पुत्र अनिल व राहुल पुत्र गजराज सर्व निवासी बेगमग़ंज कोतवाली क्षेत्र सण्डीला, दिवाकर पुत्र बराती काजी खेडा कोतवाली मलिहाबाद जनपद लखनऊ व पवन कुमार सिंह पुत्र राम नरेश सिंह बसन्तपुर थाना कासिमपुर तथा थाना कछौना के गांव कंथा निवासी बबीना अली पुत्र सुलेमान, गाजू रोड कुकुही के सर्वेश पुत्र लेखराम को खनन करते हिरासत में ले लिया गया जिन्हें एसडीएम कोर्ट सण्डीला में पेश कर डम्फर व जेसीबी सीज कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गयी है। खास बात यह है कि राजस्व, खनन व पुलिस के गठजोड़ से कछौना में खनन एक कुटीर उद्योग बन गया है।

एक ओर जहाँ पूरा देश कोविड 19 महामारी से गुजर रहा है और पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है। वहीं उक्त विभागों की सहमति पर देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आदेशों के खुलेआम विभाग चंद सिक्कों के लालच में धज्जियां उड़ा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कछौना में अवैध खनन का कार्य बदस्तूर जारी है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें खराब हो रहीं हैं। अभी 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जायेगा लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे ये अवैध खनन माफिया पृथ्वी को ही खोखला करने में लगे हैं। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर हुई इस कार्यवाही से कोतवाली में हड़कम्प मच गया।

हरदोई से अरविन्द मौर्या की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *