चुनार के अघवार लालपुर में खनन से बने गड्ढे में डूबकर तीन मासूमों की मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
चुनार के अघवार लालपुर में खनन से बने गड्ढे में डूबकर तीन मासूमों की मौत
मिर्जापुर जिले के थाना अहरौरा क्षेत्र के अन्तर्गत गांव अघवार लालपुर में खनन से बने हुए गड्ढे में पानी भरने की वजह से तीन मासूम बच्चो की डूबकर मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बच्चे बकरी चराने गए थे जिसमे दो लड़की और एक लड़का था खनन कराने की वजह से यह गड्ढा काफी गहरा था और बरसात का पाने गड्ढे में पूरी तरह से भरा हुआ था।
सूचना मिलते ही सारे ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुचीं पुलिस ने गोताखोरों को लाश ढूंढने के लिए लगा दिया अभी तक सिर्फ एक लड़के की लाश मिली है बाकी दो लड़कियों की तलाश जारी है ।
मौके पर पहुंचे परिजनों का रों रोकर बुरा हाल हो गया है पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है । मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ।
Comments