प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से आच्छादित कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किया जाए-- जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 October, 2020 18:13
- 671

प्रतापगढ
12.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किया जाये-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, समस्त जिला समन्वय सभी बैंक को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को विशेष अभियान (माह अक्टूबर तक) चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किया जाये, जिसके लिये राजस्व, ग्राम विकास, ग्राम पंचायत तथा कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों की ग्रामवार तैनाती की जा रही है। क्षेत्रीय कर्मचारी अपने आवंटित ग्राम पंचायत में किसान क्रेडिट कार्ड का कैम्प आयोजित करते हुये कृषकों से किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन प्राप्त करके सम्बन्धित बैंक शाखा जहां किसान का बचत खाता है अथवा निकटतम बैंक शखा को उपलब्ध करा दिया जायेगा, अपूर्ण या ऐसे आवेदन जिनमें भू-अभिलेख नही है उन्हें सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल द्वारा किसानों को उपलब्ध कराते हुये पूर्ण आवेदन पत्रों को बैंकों को प्रेषित किया जायेगा। बैकों के शाखा प्रबन्धक जमा कराये गये आवेदन फार्मो की जांच एवं समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराकर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध/निर्गत करायेगें। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अक्टूबर माह में जनपद के प्रत्येक ग्रामों में ग्राम प्रधानों के माध्यम से मुनादी कराकर किसान क्रेडिट कार्ड कैम्पों का किसानों के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायेगा। समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी अपने कार्य क्षेत्र पर किसान क्रेडिट कैम्पों का सफलता पूर्वक आयोजन कर आवश्यक व्यवस्थाओं को कराना सुनिश्चित करेगें तथा उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सम्ब्न्धित लेखपालों की उपस्थिति में सुनिश्चित कराते हुये किसानों के भू-अभिलेख समय से उपलब्ध करायेगें। अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं समस्त जिला बैंक समन्वयक समस्त ब्रान्चों पर के0सी0सी0 के कैम्प लगाकर के0सी0सी0 जारी करना सुनिश्चित करें। सहकारी बैकों द्वारा भी इसी प्रकार की कार्यवाही की जाये।
Comments