कंटेनमेंट जोन में खोल ली आटा चक्की, 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Prakadh Prabhaw News
पीलीभीत न्यूज
कंटेनमेंट जोन में खोल ली आटा चक्की, 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज
पीलीभीत(नीलेश चतुर्वेदी) : शहर और ग्राम चंदोई में मिले चार कोरोना पॉजीटिव के बाद बनाए गए कंटेनमेंट जोन में लोग लापरवाहियां करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्राम चंदोई में केंनमेंट जोन के बाद भी चक्की खुली हुई थी। चक्की पर काफी संख्या में भीड़ भी एकत्र थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चक्की बंद कराई तो लोग विरोध करने लगे। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद समेत 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा शहर के दो अन्य कंटेनमेंट जोनों में भी पुलिस की सख्ती का असर दिखाई दिया।
ग्राम चंदोई और नावकूड़ में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया था। यही हाल शहर के मोहल्ला मोहतसिम खां और भूरे खां का भी है। यहां भी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। कंटेनमेंट जोन बनने के इन इलाकों में खुलेआम लापरवाही देखी जा रही थी। हालांकि रविवार को पुलिस इन इलाकों में ज्यादा एक्टिव दिखाई दी। सीओ सिटी प्रवीन मलिक के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कोतवाली और सुनगढ़ी ने फ्लैग मार्च कर सख्ती की। सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को सख्ती कर खदेड़ा गया। इधर कंटेनमेंट जोन के बाद भी ग्राम चंदोई में आटा चक्की खुली हुई थी। इसकी सूचना खकरा चौकी पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर चक्की पर मौजूद दस से 12 लोग भाग गए जबकि दो लोगों को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से चक्की बंद करने को कहा तो दुकानदार पुलिस से उलझने लगे। इस मामले में पुलिस ने चक्की स्वामी नीरज गुप्ता, अरविंद गुप्ता निवासी बल्लभनगर कॉलोनी और 13 अज्ञात के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कंटेनमेंट जोन में सख्ती का जा रही है।
Comments