किशोर के गायब होने की कोतवाली में दी गई तहरीर

किशोर के गायब होने की कोतवाली में दी गई तहरीर
पति पत्नी के बीच झगड़े को लेकर जताई जा रही है आशंका
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
बिंदकी/फतेहपुर
बाजपेई परिवार में पति व पत्नी के बीच कई दिनों से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था जिसमें इंन दोनों के बीच में 12 वर्षीय मासूम बच्चा अा गया, जिसको मोहल्ले के लोगों ने काफी तलाश की किन्तु उस बच्चे का जब कोई अता पता नहीं मिला तो कोतवाली में मां की तरफ से बच्चा गायब होने की तहरीर दी गई जिसमें पिता पर आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला छिपाहटी के बटन धर्मशाला के पास रहने वाली महिला स्वेता बाजपेई का 12 वर्षीय पुत्र अंश उर्फ क्षितिज बाजपेई गुरुवार की सुबह अचानक घर से गायब हो गया। पड़ोसियों को जैसे ही जानकारी हुई तो वे सभी बच्चे की मां के साथ काफी इधर-उधर खोजबीन करते रहै लेकिन बच्चे का कोई भी अता पता नहीं चल सका, जिसके बाद थक हार कर मां अपने बच्चे के गायब होने की शिकायत करने कोतवाली पहुंची और इस मामले की तहरीर उसने अपने पति के विरुद्ध पुलिस को दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में बताया जाता है कि स्वेता बाजपेई तथा उसके पति अनिल कुमार के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। लोगों व स्वेता को शक है कहीं इसी मामले को लेकर बच्चा पिता के साथ तो नहीं चला गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Comments