कौशाम्बी: बीती रात चार घरों में लगी आग

Prakash Prabhaw News
कौशाम्बी: बीती रात चार घरों में लगी आग
कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया पूर्व ग्राम में कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा बीती रात लगभग एक बजे चार घरों में आग लगाई गयी। लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, लोग अपने-अपने घरों से आग को भुझाने के लिए दौड़े आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। निसार अहमद, बब्बू राइन, मोहीब उल्ला और सहीदा बेगम पत्नी स्व0 अंसार अहमद इन चारो घरों मे लगायी गयी थी। बीती रात अगर हवा तेज होती तो पूरा का पूरा एक मोहल्ला जलकर राख हो जाता।
खास बात यह रही कि जिन घरों में आग लगी थी, वह घर तालाब के किनारे थे, लेकिन तालाब मे पानी की जगह पंसोक्ता भरा पड़ा है। कई बार नगर पालिका भरवारी से इसे साफ करवाने की ग्राम वासी गुहार लगा चुके है।अभी तो गर्मियों कि शुरुआत है, इसी तालाब से भीषण गर्मी में प्रति दिन सैकड़ों जानवर पानी पीते और नहाते थे।
Comments