कोरोना संक्रमित दो युवकों की 12 दिन बाद फिर पॉजिटिव आई रिपोर्ट

कोरोना संक्रमित दो युवकों की 12 दिन बाद फिर पॉजिटिव आई रिपोर्ट

prakash prabhaw news

पीलीभीत न्यूज

Report - नीलेश चतुर्वेदी

कोरोना संक्रमित दो युवकों की 12 दिन बाद फिर पॉजिटिव आई रिपोर्ट

पीलीभीत: कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार ने तेजी पकड़ी है। शुक्रवार और शनिवार को 17 संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं 12 दिन से भर्ती दो युवकों की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हो गए हैं। अब इनके सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं। 

शनिवार देर रात 124 लोगों की जांच रिपोर्ट आई थी। उसमें सभी निगेटिव पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के लिए यह राहत भरी बात थी। इसके बीच स्वास्थ्य कर्मियों को एक झटका तब लगा, जब पहले से संक्रमित दो युवकों की रिपोर्ट अलग से आई और उसमें वे पॉजिटिव बताए गए। ये युवक अमरिया के डांग गांव का है दूसरा बरखेड़ा के गांव पपरिया मंडन गांव का है। कोविड के नोडल अधिकारी डा. सीएम चतुर्वेदी ने बताया कि पॉजिटिव दोनों युवकों का रविवार को फिर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। दोबारा की जांच रिपोर्ट ही यह तय करेगी कि दोनों युवकों को कब डिस्चार्ज किया जाएगा।

उधर, कोविड अस्पताल में भर्ती 13 मरीजों को जांच रिपोर्ट शनिवार रात निगेटिव आने के तुरंत बाद रात में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे पहले शनिवार दोपहर को चार संक्रमितों को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *