कोरोना पीड़ित की इलाज के दौरान हुई मौत
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 13 July, 2020 21:32
- 1244

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 13 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
*कोरोना पीड़ित की इलाज के दौरान हुई मौत*
मनौरी कौशाम्बी चायल तहसील क्षेत्र के मनौरी कस्बा निवासी हरिकिशन उर्फ मुनीमजी पुत्र बांकेलाल को कोरोना पॉजिटिव बताकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चायल के चिकित्सकों ने इलाज के लिए इलाहाबाद के अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां इलाज के दौरान हरिकिशन की मौत हो गई है
हरिकिशन को घर से अस्पताल तक ले जाने वाले स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक अब हरि किशन को कोरोनावायरस पॉजिटिव मानने से तमाम तरह के बहानेबाजी करने लगे हैं स्वास्थ्य विभाग इस मौत को कोरोना पॉजिटिव इलाज के दौरान मौत मानने की बात पर संतुष्ट पूर्ण उत्तर देने को तैयार नहीं है
अब सवाल उठता है कि यदि हरिकिशन कोरोना पॉजिटिव नहीं थे तो फिर हरिकिशन को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने कब्जे में लेकर इलाज करना क्यों शुरू किया उनको मामूली सर्दी जुखाम बुखार था तो यह मानव जीवन की सामान्य प्रक्रिया है और इस सामान्य प्रक्रिया की बीमारी पर कोरोना पीड़ित मरीजों जैसा बर्ताव करने की जरूरत स्वास्थ्य विभाग को आखिर क्यों पड़ी कोरोना पॉजिटिव कहकर हरिकिशन को चिकित्सक इलाज को ले गए अब खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव और नेगेटिव के सवाल पर चुप्पी साध रहा है।
Comments