कोरोना के मद्देनजर नोडल अधिकारी कौशांबी भुवनेश कुमार करारी पहुंचकर लिया जायजा.
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 30 July, 2020 21:49
- 934

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 30 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
कोरोना के मद्देनजर नोडल अधिकारी कौशांबी भुवनेश कुमार करारी पहुंचकर लिया जायजा.
नोडल अधिकारी ने करारी पहुंचकर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
टाउन एरिया करारी में बने गौशाला का भी नोडल अधिकारी ने लिया जायजा।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नोडल अधिकारी कौशांबी भुवनेश कुमार आज ने 30 जुलाई को करारी पहुंचकर हजरतगंज,अशोकनगर,चमनगंज एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत करारी कार्यालय का निरीक्षण किया । और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम कौशांबी मनीष कुमार वर्मा भी रहे मौजूद।
नोडल अधिकारी ने नगरों/गांवों में साफ सफाई की निरंतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने तथा कहीं पर भी जल जमाव न होने देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने नियमित रूप से फॉगिंग की व्यवस्था किए जाने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया
प्रमुख सचिव ने आज करारी में अस्थाई गौशाला एवं निर्माणाधीन कान्हा गौशाला को भी देखा।उन्होंने गौशाला में पशुओं के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था,टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने तथा निर्मित गौशाला के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर डीएम कौशांबी मनीष कुमार वर्मा ,सीडीओ इंद्रसेन सिंह ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीपी पाठक, जिला विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी मंझनपुर ,अतिरिक्त उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Comments