बाल विवाह रोकने हेतु अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जाये-डीएम कौशांबी

बाल विवाह रोकने हेतु अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जाये-डीएम कौशांबी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी । 29 जून 2020

रिपोटर-राहुल यादव पिपरी

बाल विवाह रोकने हेतु अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जाये-डीएम कौशांबी

डीएम कौशांबी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न,दिए आवश्यक कड़े निर्देश

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बाल श्रम उन्मूलन हेतु रेस्क्यू ड्राइव चलाए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी कौशांबी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज 29 जून सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम बाल संरक्षण समिति तथा बाल बाल संरक्षण समिति की बैठक करते हुए बाल संरक्षण विषय पर परिचर्चा कर बच्चों के कल्याणयार्थ बनाए गए कानून एवं संचालित योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के लिए निर्देश दिया. 

डीएम ने मुख्यमंत्री "कन्या सुमंगला योजना" की समीक्षा करते हुए अभियान चलाकर पात्र लड़कियों को योजना से लाभान्वित कराए जाने के लिए निर्देशित किया. डीएम ने किशोर न्याय बोर्ड में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने का निर्देश किशोर न्याय बोर्ड तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दिया. डीएम ने बाल विवाह रोकने हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किए जाने का निर्देश दिया है. 

उन्होंने जिला टास्क फोर्स को सक्रिय करते हुए ग्राम स्तर तक बाल विवाह के रिपोर्टिंग तंत्र को क्रियाशील बनाए जाने हेतु कहा है। उन्होंने ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानो व ग्राम पंचायत के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर बाल विवाह रोकने हेतु लोगों में जागरूकता लाने के लिए कहा.

उन्होंने श्रम विभाग को नियमित रूप से बाल संरक्षण हितधारको के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बाल श्रम उन्मूलन हेतु रेस्क्यू ड्राइव चलाए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित को दिया. इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी व बाल संरक्षण समिति के सदस्य सदस्यगण उपस्थित रहे.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *