कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में संचारी रोग नियंत्रण हेतु की गई समीक्षा बैठक

कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में संचारी रोग नियंत्रण हेतु की गई समीक्षा बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी 22/06/2021

रिपोर्ट मुकेश कुमार 


कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में संचारी रोग नियंत्रण हेतु की गई समीक्षा बैठक

कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं कोविड 19 टीकाकरण अभियान के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों के साथ  बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को कहा कि अभियान चलाकर लोगों के घर-घर जाकर कोविड  19 टीकाकरण हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया है। उन्होने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड  19 टीकाकरण शत-प्रतिशत अनिवार्य है। यह टीकाकरण निःशुल्क है।

इस टीके से लोग पूरी तरह सुरक्षित है।  टीकाकरण के सम्बन्ध में फैलने वाली भ्रामक खबरों पर लोग ध्यान न दें उन्होंने कोविड  19 महामारी की तीसरी लहर से बचाव हेतु ग्राम प्रधानों को अभियान चलाकर सभी लोगो का टीकाकरण करवाये जाने का निर्देश दिया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतों को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाये जाने का भी निर्देश दिया है। उन्हेंने नालियों को ढकने, खुली नालियों की साफ सफाई ठीक ढंग से कराये जाने एवं जल जमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पर जल जमाव न होने देने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है।  उन्होने ग्राम प्रधानों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतो में फागिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया है।

उन्होने सार्वजनिक शौचालयों को साफ सुथरा रखने एवं जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का भी निर्देश दिया है। मंझनपुर  विधायक लालबहादुर ने कहा कि कोरोना वैक्सिनेशन निःशुल्क है। सभी लोग टीकाकरण अवश्य करायें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव में कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है।

जहां पर लोग टीकाकरण करा सकते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी ने कहा कि 1 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक विशेष नियन्त्रण अभियान एंव दस्तक अभियान 12 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक चलाया जाना है जिसमें आशा, बहू, घर-घर भ्रमण करके बुखार, क्षयरोगियों के लक्ष्ण वाले लोगों की सूची बनायेगी।

इसके साथ-साथ जन्म मृत्यु पंजीकरण कुपोषित बच्चों की सूची दिमागी बुखार के कारण दिव्यांग हुए लोगों के विषय में जानकारी प्राप्त करेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थिति रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *