घर से बाजार के लिए निकला किशोर लापता --परिजनों को अनहोनी की आशंका
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 July, 2020 08:13
- 1357

प्रतापगढ़
19. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
घर से बाजार के लिए निकला किशोर लापता --परिजनों को अनहोनी की आशंका ।
बाजार के लिए निकला किशोर गायब हो गया है l परिजनों ने थाने में तहरीर दिया है lघटना प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के राय तारा निवासी राय बहादुर सिंह रिटायर्ड सैन्य कर्मी हैं उनका पुत्र हिमांशु सिंह डॉल्फिन पब्लिक स्कूल छींट पुर में हाई स्कूल का छात्र था। 14 जुलाई को हिमांशु का हाई स्कूल का रिजल्ट आया था जिसमें उसका नंबर कम आया था जिससे वह उदास था 15 जुलाई को शाम को वह बाबूगंज बाजार जाने के लिए मोपेड से निकला तथा घर वापस नहीं लौटा काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने मामले की सूचना अंतू पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments