जमीनी विवाद में चली गोली ,एक की मौत दो घायल

प्रतापगढ
21.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद में चली गोली, एक की मौत दो घायल।
आज दिनांक 21.09.2020 को समय करीब शाम 06.15 बजे प्रतापगढ जनपद के थानाक्षेत्र लालगंज के खेमसरी गांव में गोली चलने की सूचना मिली, इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया गया कि प्रथम पक्ष कमलेश सरोज पुत्र रामलाल सरोज उम्र करीब 40 वर्ष नि0 खेमसरी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ आदि व द्वितीय पक्ष राजाराम सरोज पुत्र राम अजोर सरोज (जो प्रथम पक्ष के चचेरे भाई लगते है) आदि के बीच घूर की मिट्टी हटाने की बात को लेकर विवाद/मारपीट हो गई, इसी बीच राजाराम सरोज द्वारा की गई फायरिंग में कमलेश सरोज को गोली लग गई और वह घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया, मारपीट में प्रथम पक्ष के दो अन्य व्यक्ति रामलाल पुत्र रामदास उम्र करीब 60 वर्ष व शोभनाथ पुत्र गजाधर उम्र करीब 37 वर्ष घायल हो गये, जिनका इलाज चल रहा है। मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद है, अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।क्षेत्र में घटना से हडकंप मच गया है।
Comments