स्वच्छग्रहियो के साथ हो रहा है अन्याय, नहीं दिया जा रहा है उन्हें मानदेय

स्वच्छग्रहियो के  साथ हो रहा है अन्याय, नहीं दिया जा रहा है उन्हें मानदेय

प्रतापगढ


17.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


स्वच्छाग्रहियो के साथ हो रहा अन्याय,नहीं दिया जा रहा उन्हें मानदेय


स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रतापगढ़ जनपद के सभी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में स्वच्छाग्रही की तैनाती हुई है। इन्हे ग्राम पंचायत के लोगों को शौचालय बनाने के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है, इसके एवज में उन्हें मानदेय दिया जाता है। स्वच्छाग्रही संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी का आरोप है कि काम के बदले मिलने वाले प्रोत्साहन राशि /मानदेय को विभाग की ओर से नहीं दिया जा रहा है ,ब्लॉक के खंड प्रेरक एक्टिव स्वच्छाग्रही की सूची मांग कर शोषण कर रहे हैं। तत्कालीन सीडीओ अमित पाल शर्म को स्वच्छाग्रही संघ के लोगों ने ज्ञापन दिया था जिस पर उन्होंने डीपीआरओ को भुगतान करने का आदेश दिया था लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ है संघ के लोगों ने अभी तक जिले के सभी आला अधिकारियों के चक्कर लगक चुके हैं फिर भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं है ,जिला अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने इस मामले को लेकर जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" को ज्ञापन देकर प्रोत्साहन राशि/ मानदेय दिलाने की मांग की है ,अब देखना है कि मोदी की सरकार के मंसूबो को कामयाब करने के लिए जिन स्वच्छाग्रही की तैनाती गांव गांव की गई उन्हें उनके कार्य के बदले में उनकी मेहनत का परिणाम मिलेगा या नहीं ,स्वच्छाग्रही संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी का कहना है कि अगर उन्हें और उनके साथियों को उनका हक नहीं मिला तो स्वच्छाग्रही आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *