जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने ।

प्रतापगढ़
17. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने
----------------------------------
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की गई तो पाया गया कि कल दिनांक 16.08.2020 को प्रातः समय 06:30 बजे थानाक्षेत्र कन्धई के ग्राम अमापुर में गांव के ही दो पक्षों, प्रथम पक्ष के 01. राजू उर्फ कुश यादव 02. श्रवण कुमार यादव 03. लव कुमार यादव 04. प्रदीप यादव 05. सन्दीप यादव पुत्रगण कृष्ण कुमार यादव व द्वितीय पक्ष के 01. विश्वनाथ यादव पुत्र स्व0 सतई 02. राधेश्याम यादव 03. भान सिंह यादव पुत्रगण रामनाथ यादव 04. अखिलेश यादव पुत्र विश्वनाथ यादव 05. विरेन्द्र यादव पुत्र रामयश यादव के घर के पास खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने को लेकर लाठी ड़ण्डा से लैस होकर दोनो पक्ष आमने सामने आ गये और गाली गलौज करने लगे हांलाकि आपस में मारपीट नहीं हुई है। अतः वीडियो में दोनो पक्षों से 10 लोगो को चिन्हित करके गिरफ्तार कर 151 सीआरपीसी की निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है, मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।
Comments