जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट में जनसमस्याओं की सुनवाई एवं शिकायतों का निस्तारण करेंगे
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 August, 2020 19:37
- 447

प्रतापगढ़
29. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट में जनसमस्याओं की सुनवाई एवं शिकायतों का करेगें निस्तारण,
---------------
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये कलेक्ट्रेट में जनसमस्याओं की सुनवाई एवं शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनतादर्शन कक्ष में सोमवार को उपजिलाधिकारी कुण्डा, मंगलवार को उपजिलाधिकारी रानीगंज, बुधवार को उपजिलाधिकारी पट्टी, वृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी सदर, शुक्रवार को उपजिलाधिकारी लालगंज तथा शनिवार को अपर उपजिलाधिकारी (प्रथम/द्वितीय) की ड्यूटी लगायी है और निर्देशित किया है कि जनसमस्याओं की सुनवाई एवं शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त न्यायालय में बैठकर न्यायिक कार्य भी सम्पादित करेगें। अपर उपजिलाधिकारी (प्रथम/द्वितीय) को निर्देशित किया गया है कि न्यायालय अवधि के उपरान्त कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट के जनतादर्शन कक्ष में उपस्थित रहकर पूरे कार्यालय अवधि तक जनसमस्याओं की सुनवाई एवं शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करेगें। उन्होने समस्त जिला/तहसील/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये जन शिकायतों के निस्तारण हेत कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करेगें।
Comments