अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अन्तरप्रांतीय असलहा तस्कर सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 July, 2020 17:15
- 488

प्रतापगढ़
16. 07. 2020
रिपोर्ट ----मो. हसनैन हाशमी
अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़, एक अन्र्तप्रान्तीय असलहा तस्कर सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार।
--------------------------------------
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के निर्देशन में कल दिनांक 15.07.2020 को जनपद के स्वाट टीम व थाना रानीगंज पुलिस को अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये 04 असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में निर्मित/अर्ध निर्मित असलहा, असलहा बनाने का उपकरण व एक अदद कार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण मे कल दिनांक 15.07.2020 को स्वाट प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह मय स्वाट टीम व थानाध्यक्ष रानीगंज उमेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अवैध असलहा बनाने वाले गिरोह के सदस्यों का पीछा कर थाना क्षेत्र रानीगंज के ग्राम सण्डौरा के एक मकान में चल रहे अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री से 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि असलहा बना रहे 02 अन्य अभियुक्त भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार पाण्डेय ने पूछताछ में बताया कि जो मौके से फरार हो गये हैं वो मेरे साथी ओम प्रकाश तिवारी व असलम हैं। मै और मेरे साथियों का एक गिरोह है, जो कई वर्षों से अवैध असलहों का निर्माण करके बेंचने का काम करते हैं तथा मै ही इस गिरोह का मुखिया हूॅ। बब्लू तिवारी उर्फ पहलवान जो कि उन्नाव का रहने वाला है, वह कई जिलों में अर्ध निर्मित असलहा सप्लाई करता है। मैं भी उसी से अर्धनिर्मित असलहों को खरीद कर लाता हूं। छोटे असलहों का पांच हजार रू0 व बड़े असलहों का दस हजार रू0 देता हूं। यहां सण्डौरा गांव में मैने एक छोटी सी अवैध असलहे बनाने फैक्ट्री बना रखी है, हम लोग अर्धनिर्मित असलहे लाकर उसकी छोटी समस्याऐं जैसे नाल की सफाई/सेटिंग/फिटिंग आदि यही पर ठीक करते हैं। उसके उपरान्त हम सभी लोग मिलकर आसपास के जनपदों जैसे उन्नाव, फतेहपुर, प्रयागराज आदि में छोटे असलहों को 10 हजार रू0 में व बड़े असलहों को 15 हजार रू0 में बेंच देते हैं। मै यहां काम करने के बाद कुछ दिनों के लिये मुम्बई भी चला जाता हूं जिससे मै नजर में न आ सकूं। कुछ छोटे असलहे मैं अपने साथ लेकर जाता हूं जिसे मुम्बई में भी अच्छे दामों पर बेंच देता हूं। अब तक मै 100 से ज्यादा असलहे बेंच चुका हूं। गिरफ्तार अभियुक्तों में 01. प्रदीप कुमार पाण्डेय उर्फ पिन्टू पाण्डेय पुत्र कृष्णानन्द पाण्डेय नि0 सण्डौरा थाना रानीगंज प्रतापगढ़।02.अर्जुन कुमार पाण्डेय पुत्र लालमणि पाण्डेय नि0 पूरे चरन, मेढ़ौली थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।03. सुबेदार सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह नि0 कटरा इन्द्रकुंवर थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।04. फूलचन्द्र पुत्र सुदामा प्रसाद पटेल नि0 बरहुंआ भोजपुर थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।फरार अभियुक्तों में 01. ओम प्रकाश तिवारी पुत्र देवी प्रसाद नि0 खेमईपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।02. असलम पुत्र इस्तियाक उर्फ नन्हे नि0 बिष्णुपुर कला थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
Comments