पत्रकार कल्याण ट्रस्ट ने लल्लन सिंह को दिया वरिष्ठ नागरिक सम्मान।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
पत्रकार कल्याण ट्रस्ट ने लल्लन सिंह को दिया वरिष्ठ नागरिक सम्मान।
सलेमपुर (देवरिया) अखिल भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण ट्रस्ट ने एक सादे समारोह में ज्ञान मंडल लिमिटेड गोरखपुर के प्रसार प्रमुख लल्लन सिंह को वरिष्ठ नागरिक सम्मान से नवाजा। उन्हें इस अवसर पर अंगवस्त्रम, लेखनी एवम दैनन्दिनी के साथ ही 1 हजार 1 सौ 1 की धन राशि भी प्रदान की गई।
यह पुरस्कार उन्हें केंद्रीय कार्यालय मझौली राज में दिया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह, महासचिव मुक्तिनाथ उपाध्याय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवम सलाहकार कमल पटेल, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के जिला महासचिव रामभरोसा चौरसिया, जिला कार्यसमिति सदस्य अमरेश सिंह, विश्वजीत मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस सम्मान को मैं आजीवन याद रखूंगा और अपने जीवन को मानवता के कल्याण के लिए लगा दूंगा।
Comments