हादसो में महिला समेत दो लोगों की मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 October, 2020 17:23
- 509

प्रतापगढ
25.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत
प्रतापगढ़ जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में महिला और वृद्ध की मौत हो गई। जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मानधाता थाना क्षेत्र के विश्वनाथगंज बाजार निवासी राजकुमारी (40) पत्नी राम सुमेर शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे जानवर लेकर घर की ओ जा रही थी। अचानक जानवर भड़ककर प्रयागराज-हाईवे पर आ गया। वह उसे हांकने के लिए हाईवे पर दौड़ी, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। परिवार के लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल आए, यहां चेकअप करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के खरगपुर गांव में वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर हुई। खरगपुर गांव के रहने वाले श्यामकरन (73) शनिवार की शाम करीब छह बजे हाईवे पार कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार वाले उन्हें लेकर जिला अस्पताल आए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Comments