जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि होनी चाहिए --पुलिस अधीक्षक

जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि होनी चाहिए --पुलिस अधीक्षक

प्रतापगढ़

16. 09. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि होनी चाहिए --पुलिस अधीक्षक

जनता के लिए पुलिस कप्तान अनुराग आर्य की पहली प्राथमिकता रहती है कि जनता के बीच पुलिस के प्रति अच्छी सोच और अच्छी छवि बनी रहे।पुलिस की छवि सुधारने के लिए वे कभी भी किसी थाने या गांव का दौरा भी करते रहे हैं।जनता से पूछते भी है कि क्या जिले की पुलिस के काम से संतुष्ट हैं। ऐसा ही एक वाकिया आपको बताते हैं।अमेठी कप्तान रहते हुए एक दिन देर शाम को अनुराग आर्य एक गांव में पहुंचते हैं और यहां पहुंचकर उन्होने जनता की समस्याओं को काफी देर तक गंभीरता से सुना और समझा।जनता के लिए कप्तान अनुराग आर्य का मानना है कि अगर जनता की बात को सुनकर उनकी समस्या का हल निकाला जाए तो वो तुरंत हल हो जाती है।जरूरी नहीं कि जनता अगर अपराधी या अपराध से जुड़ी बात कर रही है तभी उसकी समस्या सुनी जाए उनकी दूसरी समस्याओं को भी सुनना और उनका हल निकालना भी पुलिस का फर्ज है।जनता के लिए संजीवनी बूटी बनकर आये जनता के लिए कप्तान जनपद के कुछ थानों पर पीड़ितों की सुनवाई नही होती थी,पीड़ित की दौड़ लगाते लगाते चप्पल घिस जाती थी।दलालों का राज थानों पर चलता था। सही को गलत और गलत को सही ये सब बड़ी तेजी से होता था।लेकिन जबसे जिले की कमान जनता के सिंघम कप्तान अनुराग आर्य ने संभाली है तब से जनता में एक उम्मीद की रोशनी जली है कि जिले में अपराध का खात्मा होगा और जनता की उम्मीदों पर अनुराग आर्य खरे भी उतर रहे है।सबकी जुबान पर अब एक नाम जनता के सिंघम है न अब कोई डर नही।जनता के सिंघम कप्तान अनुराग आर्य ने ये साफ कर दिया है कि जिले के अंदर कानून का पालन सख्ती से करवाया जाएगा और इसका जबरदस्त असर देखने को भी मिल रहा है।जहां जिला अपराध से कराह रहा था,आज उसी जिले की अपराध से कराह कम हुई है,जहां प्रतापगढ़ अपराधगढ़ मे बदल गया था वही अब अपराधगढ़ नही प्रतापगढ़ है।अपराध से कराह रहे जिले के लिए संजीवनी बूटी बनकर जनता के लिए कप्तान अनुराग आर्य आये है।अनुराग आर्य का कहना है कि पुलिसकर्मी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अपना फर्ज निभाए तो किसी अपराधी की क्या मजाल कि वो जिले की शांति व्यवस्था को भंग करने की हिम्मत करे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *