जिला जज सहित कई कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, सिविल कोर्ट 24 घंटे रहेगा बंद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 August, 2020 07:09
- 517

प्रतापगढ़
19. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
जिला जज सहित कई कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित ,सिविल कोर्ट 24 घण्टे रहेगा बन्द।
--------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद न्यायालय में कराई गई कोरोना जांच में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा , सिविल जज सदर जू डी वर्णिका शुक्ला सहित सिविल कोर्ट के कई कर्मचारी कोरोना पाजिटिव ट पाए गए हैं । सी एमओ की रिपोर्ट के आधार पर हाई कोर्ट की कोविड 19 सम्बन्धी गाइडलाइंस के अंतर्गत सिविल कोर्ट परिसर को सेनेटराइज कराने के लिये 19 अगस्त 2020 को 24 घण्टे तक बन्द रखा जायेगा । कोर्ट परिसर को सेनेटराइज करने के उपरांत 20 अगस्त 2020 को पूर्व की भांति न्यायालय खुलेगा । जनपद न्यायाधीश ने प्रभारी अधिकारी नजारत अपर जिला जज विकास वर्मा को निर्देशित किया है कि कोर्ट परिसर को सेनेटराइज कराकर आख्या प्रस्तुत करें । रिमाण्ड कार्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया जाएगा ,तथा हाई कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार जिला सत्र न्यायाधीश , विशेष न्यायाधीश , सीजेएम , सिविल जज सदर ,अपने आवास से आवश्यकतानुसार न्यायिक कार्य करेंगे ।
Comments