सुरक्षित प्रवासन हेतु प्रवासी मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 October, 2020 20:31
- 525

प्रतापगढ
26.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सुरक्षित प्रवासन हेतु प्रवासीमित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
आस्क इंडिया गुरुग्राम द्वारा प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर जनपद में सुरक्षित और वैध प्रवास परियोजना संचालित की जा रही है। जिसमें ग्राम स्तर पर प्रवासी भाइयों के सहयोग हेतु प्रवासी मित्रों को प्रशिक्षित कर रिसोर्स पर्सन के रूप में तैयार किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत प्रवासीमित्रों की लीडरशिप क्षमतावृद्धि हेतु तरुण चेतना द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।जिससे कि ये लोग अन्तर्राष्ट्रीय प्रवास हेतु वैधानिक जानकारियां दे सके और खाड़ी देशों में फंसे प्रवासियों को वैधानिक जानकारियां दे कर उनकी मदद कर सकें। प्रशिक्षण संस्था के निदेशक मुहम्मद नसीम अंसारी जी और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अच्छे लाल बिंद और कम्युनिटी मोबिलाइजर मेहताब खान द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में प्रवासी मित्र, अतीकु रहमान, नफीस अहमद, इलियास अहमद, अजीम भाई, कलीमुद्दीन, सलीम शेख, ओबैद उल्ला व संतोष चतुर्वेदी, मुजम्मिल हुसैन मौजूद रहे।
Comments