जेठ ,जेठानी ने विधवा को मारा पीटा और सामान घर से फेका

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
जेठ ,जेठानी ने विधवा को मारा पीटा और सामान घर से फेका
लखनऊ नगराम थाना क्षेत्र पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति की मौत के बाद घर पहुंची विधवा को जेठ एवं जेठानी ने मारा पीटा और सामान सहित छोटे बच्चों को घर से निकाल दिया पीड़िता ने नगराम थाने में तहरीर दी है। नगराम थाना क्षेत्र सीमा पत्नी स्वर्गीय सतीश कश्यप सलेमपुर अचाका ने आरोप लगाया कि सतीश से मैंने लव मैरिज की थी जिससे दो बच्चे हैं हमें लेकर सतीश वृंदावन में किराए के मकान पर रहते थे लॉकडाउन के दौरान मई माह में पति की मौत हो गई एक लड़की एक लड़का है।
जिसे लेकर मैं वहां पर रह रही थी किराए का मकान होने के कारण मकान मालिक को किराया देना मेरे लिए संभव नहीं था, इससे परेशान होकर जब मकान मालिक ने ज्यादा दबाव बनाया तो 17 अगस्त को वंदावन से सारा सामान लेकर सलेमपुरा अचाका आ गई और 18 अगस्त को घर पर सारा सामान रख दिया ।
यह देख जेठ श्याम नारायण कश्यप एवं जेठानी ने शाम 4 बजे मेरा सारा सामान घर के बाहर फेंक दिया और मुझे लाठी-डंडों से मारा पीटा है जिससे मुझे अंदरुनी चोटें अाई है मेरे पास छोटे दो बच्चे हैं आखिर मैं कहां जाऊं इस बात की गुहार सीमा ने नगराम थाने में प्रार्थना देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
Comments