जातिवाद हिंसा फैलाने वाला व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे

Prakash Prabhaw News
जातिवाद हिंसा फैलाने वाला व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे
प्रतापगढ़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़ में गोविंदा पुर गांव में जातिवाद बवाल का मास्टरमांइड चढ़ा पुलिस के हत्थे।पुलिस ने सर्विलांस पर लगा रखा था जिसकी वजह से आज बड़ा खुलासा हुआ और मास्टरमांइड का मोबाइल फोन सर्व लाइंस होने के कारण पुलिस ने धर दबोचा। पट्टी क्षेत्र के गोविंदा पुर गांव में जातीय संघर्ष और बवाल का साजिशकर्ता हरिकेश पटेल गिरफ्तार किया गया।मोबाईल फोन भी हुआ बरामद।
बीते बाइस मई को प्रधानपुत्र से आपसी झगड़े में अफवाह फैलाकर दिया था जातीय संघर्ष का रूप।प्रधानपुत्र से मारपीट के बाद फैलायी गयी थी जातीय बवाल की अफवाह। अफवाह पर उग्र भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव ,आगजनी और बवाल के बाद सियासी हवा देने में कामयाब हुआ था हरिकेश पटेल।हफ्ते भर पहले एक और मर्डर और बवाल कर प्रतापगढ़ को जातीय हिंसा में झोंकने का हरिकेश ने बनाया था प्लान।
ऑडियो से उड़े पुलिस के होश
पुलिस हुई सक्रिय तो फेल हो गया प्लान।एस पी अभिषेक सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा।
गोविन्दपुर बवाल मामले में जातीय सियासत को हवा देने पहुच रहे थे स्थानीय और सूबे के नेता।
Comments