PPN NEWS
प्रतापगढ
09.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लगातार बढ़ रहा है जनसत्तादल का जन समर्थन
प्रतापगढ़ में लगातार बढ़ रहा है जनता दल लोकतांत्रिक पार्टी में लोगों का समर्थन । राजा भैया जिंदाबाद, जनसत्ता दल पार्टी जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा है कुंडा बाबागंज विधानसभा। जहां कुंडा डेढ़ लाख पार वही बाबागंज विधानसभा के मतदाताओं ने 50,000 पार का दवा किया है।
समाजसेवी ढिगववश प्रधान राजेश तिवारी के छोटे भाई शिवेश त्रिपाठी मोनी ने सैकड़ों लोगों को लेकर
बेंती पहुंचे। कोठी बुधवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया से मुलाकात किए बाबागंज विधानसभा के कुशहा गांव के सैकड़ों लोग बाबागंज विधानसभा के कुशहा गांव के लोग रचेगें इतिहास कुशहा गांव के लोग बाबागंज के लोकप्रिय विधायक विनोद सरोज के साथ दिलीप कुमार त्रिपाठी, रमाकांत शुक्ला, लालमन मिश्रा, राम मनि मिश्रा, विजय कुमार तिवारी, कुलदीप तिवारी, सतीश मिश्रा, राहुल मिश्रा, अन्ना हजारे, दीपू सरोज, हरी लाल प्रजापति, फूलचंद प्रजापति, सहित सैकड़ों लोग बेंती कोठी पहुंचकर राजा भैया से की मुलाकात, अपना बूथ सबसे मजबूत का किया दावा।
Comments