महमूदाबाद में जैन साध्वी आर्यिका 105 विकाम्या श्रीमाता का हुआ आगमन ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में परम पूज्य आचार्य श्री 108 विराग सागर महाराज की शिष्या जैन साध्वी आर्यिका 105 विकाम्या श्रीमाता का संघ आगमन बुधवार को महमूदाबाद में हुआ। आर्यिका संघ बाराबंकी जनपद के त्रिलोकपुर जैन तीर्थ क्षेत्र से पदयात्रा करते हुए सुबह नगर सीमा में दाखिल हुए। जैन श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ आर्यिका संघ को नगर में प्रवेश कराया। और जयकारे लगाते हुए मोतीपुर मार्ग, रामकुण्ड चैराहा, बजाजा चैराहा होते हुए जैन मंदिर में पहुॅंचाया।
आर्यिका विकाम्या श्रीमाता ने दिगंबर जैन मंदिर में पहुॅंचकर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम ज्ञान का कुआँ है। आप सभी धर्मात्मा ज्ञान के प्यासे है । तो प्यासे बने रहने में ही फायदा है। जितना अधिक हो सके इस चतुर्मास में ज्ञान अर्जित कर सकते है कर लो ।
महमूदाबाद वासी पुण्य आत्मा है। जो आज कोरोना का एक भी मरीज नही है।ज्ञान वा अहिंसा आदि के बारे में प्रवचन किया। मंदिर परिसर में जैन श्रद्धालुओं ने आर्यिका विकाम्या श्रीमाता का पादप्रक्षाल कोमल जैन ने सपरिवार पहुॅंचकर आशीर्वाद ग्रहण किया। अखिलेश कुमार जैन ने आर्यिका को शास्त्र भेंट ,अमित जैन ने बस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के नेमीचन्द जैन, रितेश जैन, नीरज जैन, प्रमोद जैन, मधू जैन, अमिता जैन सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Comments