गांव के युवाओं ने प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए चलाया जन जागरुकता अभियान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 September, 2020 14:07
- 849

प्रतापगढ़
20.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गांव के युवाओं ने प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए चलाया जन जागरुकता अभियान
आज प्रतापगढ़ जनपद के विकास क्षेत्र बाबा गंज के ग्राम सभा रघुबर के युवकों द्वारा स्वर्गीय जगदीश नारायण मिश्र सार्वजनिक पुस्तकालय एवं युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "प्राथमिक शिक्षा सुधारो" अभियान चलाया गया।जिसमें गांव के युवा रघुबर,साहेब अतेरू,रामगंज,बासदेव काf पुरवा,आदि में जाकर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के प्रवेश दिलाने के लिए लोगो को प्रेरित किए।कार्यक्रम का नेतृत्व युवा मंच अध्यक्ष डॉ अरविन्द मिश्रा ने किया।उन्होंने गांव के सभी वर्गो से प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को भेजने के लिए आवाहन किया तथा सभी को यह भी बताया कि हम लोगो की देखरेख में अब अपने गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई होगी। आपको प्राइवेट स्कूल में बच्चों को भेजने की जरूरत नहीं है ।हम अपने ही गांव में वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे जिसकी आप लोग कल्पना करते हैं।इस कार्यक्रम से गांव के लोगो में शिक्षा संबंधी नई उम्मीद जगी है। इस अभियान में शामिल लोगों ने मंच के कार्यों की सराहना की तथा इस तरह के और कार्यक्रम करने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में कुलदीप,नीरज,शशि प्रकाश,वेद,अमित,निखिल, ऋषी,प्रांशु,गौरव,शुभम,अनुराग,ओमनारायण,संदीप,नितेश,पंकज, नरेश,मनीष,राजाराम,राज, मनीराम,राजा, पियुष, सौरभ,रमन,प्रकाश,आदि युवक शामिल हुए।
Comments