पीड़ित को संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ने दी सहायता राशि

प्रतापगढ़
20. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पीड़ित को संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ने दी सहायता राशि।
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के शमशेर गंज निवासी राजेश कुमार पटवा व उनकी पत्नी प्रेम कुमारी के दो मासूम बच्चों की 16 सितंबर को बस से दबकर मौत होने के बाद आज संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज पूर्व अध्यक्ष परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया वहीं परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए 8000 रुपये नकद तथा 25 किग्रा गेहूं तथा 25 किग्रा चावल प्रदान किया। वहीं पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिजनों के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे उनको मुकदमें से लेकर जहां कहीं भी आवश्यकता होगी हर संभव मदद की जाएगी तथा बीडीओ लक्ष्मणपुर से वार्ता करके आवास एवं शौचालय की व्यवस्था कराने की बात कही ।वहीं पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि दोनों बच्चों के मौत की भरपाई कर पाना असंभव है परंतु एक दूसरे के प्रति सहानुभूति एवं सहयोग से इस दुख को हल्का किया जा सकता है एवं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही ।इस दुख की घडी में पुनीत कुमार मिश्र एडवोकेट गुड्डू तिवारी, बब्बन शुक्ला, लक्ष्मी कांत मिश्र, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, मोहम्मद शरीफ, रवि मिश्रा, संतोष मिश्र बिहड़ आदि लोग मौजूद रहे।
Comments