प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र अथवा भूमिहीन कृषकों के नये पंजीकरण पर सहज जनसेवा केन्द्र एवं व्यक्ति के विरूद्ध होगी कार्यवाही -डॉ रघुराज सिंह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 July, 2020 21:54
- 1185

प्रतापगढ़
08. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र अथवा भूमिहीन कृषकों के नये पंजीकरण पर सहज जनसेवा केन्द्र एवं व्यक्ति के विरूद्ध होगी कार्यवाही-उप कृषि निदेशक डा0 रघुराज सिंह
डा0 रघुराज सिंह ने जनपद के किसान भाइओं को सूचित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के 535235 कृषकों का डाटा फीड हो गया है। इस प्रकार जनपद के कुछ कृषकों का ही डाटा फीड नही हुआ है जिसकी फीडिंग की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराने हेतु जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार द्वारा समस्त लेखपालों को निर्देशित किया गया है, परन्तु पी0एम0 किसान पोर्टल पर भारत सरकार द्वारा पंजीकरण हेतु उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था के माध्यम से कुछ अपात्र/भूमिहीन कृषक ओपन सोर्स के माध्यम से अपना पंजीकरण सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से करा रहे है जिनका डाटा तहसील पर सत्यापन एवं पात्रता के परीक्षण के उपरान्त निरस्त किया जा रहा है और ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी भी की जा रही है।
उपकृषि निदेशक ने जनपद के कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया है कि यदि उनका पंजीकरण अभी तक नही हुआ है तो वह अपने गांव के लेखपाल को अपना अभिलेख उपलब्ध कराकर अपना डाटा फीड करायें जिससे उनका डाटा तत्काल तहसील से सत्यापित होकर उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सके। सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से यदि डाटा फीड कराने के पश्चात् कृषक द्वारा अपने गांव के लेखपाल को अपना अभिलेख उपलब्ध नही कराया जायेगा तो कृषक का डाटा सत्यापित नही होगा और पात्र किसान भी लाभ पाने से वंचित होगें। यदि किसी सहज जनसेवा केन्द्र एवं व्यक्ति के सम्बन्ध में यह जानकारी प्राप्त होती है कि अपात्र अथवा भूमिहीन कृषकों को नया पंजीकरण किया जा रहा है तो ऐसी दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने यह भी बताया है कि जिन कृषकों द्वारा अभी तक अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार अपडेट नही कराया गया है वह तत्काल अपना आधार कार्ड अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर जाकर अथवा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी के माध्यम से अपडेट करा लें जिससे उन्हें योजना का भुगतान प्राप्त हो सके। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु किसान भाई उप कृषि निदेशक कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
Comments