आशनाई के चक्कर में घर में घुसकर दबंग ने युवती की मां को मारी गोली ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 July, 2020 07:32
- 1453

प्रतापगढ़
17. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
आशनाई के चक्कर में घर में घुसकर दबंग ने युवती की मां को गोली मारी
प्रतापगढ़ जनपद केे कोतवाली पट्टी क्षेत्र केे कंजा सराय गुलामी गाांव में पड़ोसी दबंग ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दिया ।मामले के सम्बंध में बताया गया है कि युवती ने शादी से मना किया तो पड़ोसी दबंग ने युवती को जान से मारने आया।युवती की सामने आई मां पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली बायें हाथ को चीरती हुई बाहर निकल गई ।फायरिंग की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के तमाम ग्रामीण जमा हो गए।
मौके पर घायल महिला को पट्टी सीएचसी लाया गया जहां उपचार के पश्चात उसे नाजुक हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। क्षेत्र की कंजा सराय गुलामी निवासी जरीना पत्नी मुकीम अहमद घर के अंदर अपनी बेटी के साथ बैठकर घरेलू कामकाज निपटा रही थी।इसी बीच गांव का ही पड़ोसी दबंग युवक ने जो काफी दिनों से उनकी बेटी को परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था उसे मारने की नियत से तमंचा लेकर घर के भीतर प्रवेश कर गया उसने युवती पर फायरिंग करनी चाही इसी बीच मां के सामने आ जाने से गोली युवती की मां के हाथ के हाथ में लग गई वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगी इधर फायरिंग की आवाज सुनकर घरवाले तथा आसपास के तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हो गए ।
इस बीच आरोपी युवक वहां से भाग निकला। घायल को परिजन इलाज के लिए सीएचसी लाए जहां उसे इलाज के दौरान गंभीर हालत में पाकर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर किया है।घटना रात लगभग 8:00 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर प्रकरण की जांच में जुट गये तथा आरोपी की तलाश शुरु कर दिया हैं।
Comments