होम आइसोलेशन मरीजों के स्वास्थ्य की नियमित लेते रहे जानकारी-जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 September, 2020 17:51
- 596

प्रतापगढ
26.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
होम आइसोलेशन मरीजों के स्वास्थ्य की नियमित लेते रहे जानकारी-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज एल-1 हास्पिटल सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि होम आइसोलेशन मरीजों के स्वास्थ्य की नियमित जानकारी प्राप्त करते रहे यदि किसी भी मरीज में गम्भीर बीमारी के लक्षण दिखे तो तत्काल एम्बुलेन्स भेजकर उन्हें कोविड चिकित्सालय में भर्ती किया जाये। कोविड अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन मरीजों की देखरेख में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता न बरती जोय। शासन द्वारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु दिये दिये गये आदेशों का सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गांवों में आशा, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु फेसकवर/मास्क के प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने हेतु जागरूक करें। कान्टैक्ट ट्रेसिंग सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से सम्पादित किया जाये, कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों का आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य किया जाये और कोविड टेस्टिंग कार्य में वृद्धि की जाये। कोविड अस्पताल में जो भी मरीज भर्ती है उनको गुणवत्तायुक्त भोजना, नाश्ता की व्यवस्था एवं अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक लिया जाये तथा विशेष ध्यान देकर शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये एवं मरीजों से फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जाये। उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पाजिटिव अधिक संक्रमित व्यक्ति मिले उनकी सूची बनाकर उन क्षेत्रों में सैम्पलिंग शत् प्रतिशत कराया जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें और मरीजों से कोविड अस्पताल में मिल रही सभी सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ले, यदि किसी भी मरीज द्वारा कोई किसी भी प्रकार की कमी या शिकायती की जाती है तो मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत करायें जिससे कोविड अस्पताल में पायी गयी कमी को दूर किया जा सके।
Comments