किसानों की सुविधा को देखते हुए क्रय केंद्रों का किया जाए निर्धारण डीएम।

किसानों की सुविधा को देखते हुए क्रय केंद्रों का किया जाए निर्धारण डीएम।

ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।

प्रकाश प्रभाव न्यूज


किसानों की सुविधा को देखते हुए क्रय केंद्रों का किया जाए निर्धारण डीएम।

अमेठी 01 सितंबर 2020, जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी धान खरीद को लेकर जनपद में क्रय केंद्रों के निर्धारण के संबंध में बैठक किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की सुविधा को देखते हुए क्रय केंद्रों का निर्धारण किया जाए।

केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पूर्व से ही समस्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं, इसके अतिरिक्त आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष धान क्रय किया जाए तथा जिन किसानों का धान क्रय किया जाए उनका समय-सीमा के अंतर्गत धनराशि का भुगतान कर दिया जाए। 

बैठक में डिप्टी आरएमओ ने बताया कि इस वर्ष जनपद में 46 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें तहसील गौरीगंज में 11, अमेठी में 8, मुसाफिरखाना में 11 व तिलोई में 16 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विपणन शाखा के 13, पी0सी0एफ0 के 20, कर्मचारी कल्याण निगम के 4, एग्रो के 2, यू0पी0एस0एस0 के 5 तथा भारतीय खाद्य निगम के 2 केंद्र बनाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की सुविधा को देखते हुए आवश्यकतानुसार केंद्रों की संख्या बढ़ाया जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी भीमा चंद गौतम सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *