इलाहाबाद में प्रशासन ने प्रो.फ़ातमी का घर तोड़ा, साहित्य बिरादरी में आक्रोश।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :09/03/2021

प्रयागराज :प्रयागराज मे साहिर लुधियानवी के सौंवे जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण देकर लौटे प्रो.फ़ातमी ने जब बड़े अरमानों से बनाये आशियाने पर बुलडोज़र चलता देखा तो आँखें छलछला उठीं। उन्होंने इसे तानाशाही भरी कार्रवाई बताया है। नज़ूल की ज़मीन पर घर बने होने का नोटिस उन्हें महज़ एक दिन पहले मिला था। सरकारी बुलडोज़रों ने इसी इलाक़े में बने उनकी बेटी का मकान भी तोड़ दिया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष और मशहूर साहित्यकार-आलोचक प्रो.अली अहमद फ़ातमी का लूकरगंज स्थित घर 8 मार्च को प्रयागराज विकास प्राधिकारण (पीडीए) ने ध्वस्त कर दिया। साहिर लुधियानवी के सौंवे जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण देकर लौटे प्रो.फॉतमी ने जब बड़े अरमानों से बनाये आशियाने पर जेसीबी चलते देखा तो आँखें छलछला उठीं। उन्होंने इसे तानाशाही भरी कार्रवाई बताया है। नज़ूल की ज़मीन पर घर बने होने का नोटिस उन्हें महज़ एक दिन पहले मिला था। सरकारी बुलडोज़रों ने इसी इलाक़े में बने उनकी बेटी का मकान भी तोड़ दिया।

प्रो.फ़ातमी के ख़िलाफ़ हुई इस कार्रवाई पर इलाहाबाद के साहित्यिक समाज में ही नहीं पूरे प्रदेश में निंदा हो रही है। कई जन संगठनों ने इस सिलसिले में सरकार की आलोचना करते हुए मुआवज़े की माँग की है। 


उर्दू के मशहूर आलोचक फातमी साहब,उनकी बेटी व अन्य सभी परिवार अब सड़क पर हैं। सभी का घर गिराने के लिए सिर्फ एक दिन पहले एक नोटिस मिली और बिना मौका दिए मकान ध्वस्तीकरण की निर्मम कार्रवाई कर दी गयी।

हरदिल अज़ीज़ फातमी साहब पूरे देश में अपने साहित्यिक अवदान के लिए जाने जाते हैं। उर्दू आलोचना में उनकी पुस्तकों का विशेष महत्व है। इलाहाबाद हिंदी-उर्दू साहित्य की समृद्ध परंपरा के लिए जाना जाता है। मौजूदा समय में फातमी साहब एक अहम शख्सियत के रूप में हमारे सामने हैं जिन पर इलाहाबाद की जनता भरोसा करती और उन्हें अपना लेखक मानती है। हमें फातमी साहब पर गर्व है। यह भी गौरतलब है कि वे अब बुजुर्ग भी हो चले हैं और उनकी पत्नी काफी बीमार रहती हैं। ऐसे हालात में वे और उनकी बेटी इस वक्त सड़क पर आ गये हैं। शासन-व्यवस्था की इस संवेदनहीन कार्यशैली से समूचा साहित्य-जगत हतप्रभ है। इस दौर में लेखकों,संस्कृतिकर्मियों,महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ ज्यादती का दौर चल ही रहा है। लगता है जानबूझकर इन्हीं कारणों से फातमी साहब को भी इस हुकूमत ने निशाने पर लिया है।

बहरहाल, सरकार की इस कारगुजारी की जितनी भी निन्दा की जाय कम है। हम सभी लेखक, बुद्धिजीवी और संस्कृतिकर्मी सरकार से मांग करते हैं कि प्रो.अली अहमद फातमी,उनकी बेटी तथा अन्य सभी प्रभावित परिवारों को मुआवजा देते हुए उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *