पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण में सहयोग हेतु अपराध संबंधी सूचना देने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर--8400606000

पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण में सहयोग हेतु अपराध संबंधी सूचना देने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर--8400606000

प्रतापगढ़


04.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियन्त्रण में सहयोग हेतु अपराध सम्बन्धी सूचना देने के लिये जारी किया हेल्प लाइन नम्बर-- 840060600


प्रतापगढ जनपद के लोग अपराध नियन्त्रण हेतु निम्न अपराध सम्बन्धित सूचना उपरोक्त हेल्पलाइन नम्बर पर व्हाट्स एप/मैसेज के माध्यम से दे सकते हैं अवैध शस्त्र/असलहा/कारतूस।अवैध शराब/मादक पदार्थों (चरस, गांजा, स्मैक) की बिक्री। पशु तस्करी, गौतस्करी, गोकशी। जुआ, सट्टा। अपराधियों के बारे सूचना।प्रधानी चुनाव के दृष्टिगत सम्भावित रंजिश की सूचना। पुलिसकर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार/धन की मांग के सम्बन्ध में कोई जानकारी।01. आपकी गोपनीयता शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाएगी।02. यह नम्बर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के पास रहेगा वे स्वयं इसको चेक करेंगे।03. इस नम्बर पर सूचना की सुविधा केवल व्हाट्सएप व मैसेज के माध्यम से होगी।04. इस नम्बर पर काॅल की सुविधा नही होगी। 05. यदि आप काॅल के द्वारा सूचना देना चाहते हैं तो 112 नम्बर को डायल करें। अतः आप सभी जनपद वासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक सूचना देकर अपराध नियन्त्रण में जनपद पुलिस का सहयोग करें।इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रतापगढ़ जनपद के पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निवारण हेतु जारी किया है हेल्प लाइन नम्बर- 7839861417 जनपद प्रतापगढ़ पुलिस का कोई भी पुलिसकर्मी, अपनी समस्याओं के निवारण हेतु उपर्युक्त नंबर पर कॉल/एसएमएस/व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्या अवगत करा सकता है।01. यह नम्बर कैम्प कार्यालय में रहेगा।02. इसका एक रजिस्टर बनाया जायेगा।03. इस नम्बर पर काॅल/मैसेज/व्हाट्सएप की सुविधा होगी।04. इसके सम्बन्ध में एक कमेटी का गठन किया जा गया है जिसके अध्यक्ष क्षेत्राधिकारी लाइन हैं, कमेटी के अन्य सदस्य आर0आई0 लाइन, प्रधान लिपिक व प्रभारी आंकिक हैं, जिसके द्वारा समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *