पीड़ित ने अपने साथ हुई बर्बरता से पुलिस अधीक्षक को कराया अवगत, पुलिस अधीक्षक ने दिया कार्यवाही करने का निर्देश

पीड़ित ने अपने साथ हुई बर्बरता से पुलिस अधीक्षक को कराया अवगत, पुलिस अधीक्षक ने दिया कार्यवाही करने का निर्देश

प्रतापगढ


12.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


पीड़ित ने अपने साथ हुईं बर्बरता से पुलिस अधीक्षक को कराया अवगत, पुलिस अधीक्षक ने दिया कार्यवाही करने का निर्देश।


आज गोविंद कुमार गौतम सुत ओम प्रकाश गौतम निवासी ग्राम पुरे नरसिंह भान थाना कोतवाली सदर जिला प्रतापगढ़ ने पुलिसअधीक्षक प्रतापगढ़ को घटित घटना दिनांक 06-10-2020 को करीब सायं 3:00 बजे दिन में अपने घर जा रहा था रास्ते में पास के मुकेश गुप्ता पुत्र माता प्रसाद व नीरज पटेल पुत्र राम सजीवन ने अपनी अपाची मोटरसाइकिल पर मुझे जबरदस्ती बैठा लिया। मुझे रेलवे कॉलोनी में जेल के पीछे ले जाकर मेरे मुंह में कपड़ा भरकर दोनों लोग मुझे मां, बहन की भद्दी -भद्दी गाली देते हुए मारने लगे। वहां आए चार अन्य लोगों ने भी मुझे चमार साले कहते हुए बहुत मारा,उक्त लोग जबरदस्ती मुझे पेशाब पीला दिए तथा कालोनी से बाहर करके मुझे नंगा करके मुझे पेड़ में बांधकर यह लोग बहुत मारा। मेरे गुप्तांगों में मिर्चा डाल दिया। मेरे टट्टी के रास्ते में जान से मारने की नियत से बोतल से एसिड डाल दिए मेरे गुप्तांगों में बहुत चोटें हैं अपनी चोटों को आपको दिखाना भी चाहता हूं। मुझे जातिसूचक शब्दों से बहुत गाली दिए हैं मार खाते मैं बेहोश हो गया बाद में मेरे घरवाले आकर मुझे इलाज करवाने ले गए मैं गरीब, मजदूर, कमजोर, निर्बल, अनुसूचित जाति का हूं ।घटना की सूचना पुलिस को दिया हूं प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई जिससे मैं आपके समक्ष प्रार्थना पत्र देने आया हूं। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को घटना की जांच करने एवं कार्यवाही करने हेतु बुलाकर निर्देशित किया गया घटना से पीड़ित का परिवार सहम गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *