हरे वृक्ष की कटाई के मामले में कार्रवाई करने से पुलिस ने किया इनकार, तहरीर देने गए वृद्ध को पुलिस ने डांट कर भगाया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 October, 2020 09:36
- 648

प्रतापगढ़
06. 10. 2020
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
हरे वृक्ष की कटाई के मामले में कार्रवाई करने से पुलिस ने किया इनकार, तहरीर देने गए वृद्ध को पुलिस ने डांट कर भगाया।
प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के कन्हैया दुल्लापुर गांव में रविवार की सुबह आम के हरे वृक्ष की कटाई कुछ लोगों द्वारा की जा रही थी । पुलिस को सूचना दी गई पहले तो पुलिस ने सूचना को अनसुना कर दिया बाद में उच्चाधिकारियों के दबाव के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस दो लोगों को पकड़ कर थाने ले गई ।सुचना कर्ता रामदुलारे जायसवाल पुत्र रामधनी मामले की तहरीर देने थाने पहुंचे तो पुलिस ने तहरीर लेने से मना करते हुए थाने से भगा दिया बाद में हरा पेड़ काटने के आरोपियो को भी पुलिस ने भगा दिया। क्षेत्र वासियों में अब इस बात की चर्चा हो रही है कि शायद हरा पेड़ काटने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोई धारा ही नहीं बनी है तभी तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया ।हरे पेड़ों की कटाई पुलिस की मिलीभगत से ही की जा रही है, इसीलिये पुलिस कोई कार्यवाही नहीं किया ।
Comments