हार्डवेयर की दुकान का प्रधान पति ने किया उदघाटन

प्रतापगढ़
18. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
हार्डवेयर की दुकान का प्रधान पति ने किया उदघाटन।
---------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के लक्ष्मणपुर क्षेत्र के हन्डौर चौराहे के पास कुर्बानिया हार्डवेयर एन्ड इलेक्ट्रिकल की दुकान का उदघाटन प्रधान पति मनोज सिंह ने फीता काटकर किया । इस दौरान प्रधान पति ने कहा कि कोरोना के चलते पूरा देश भीषण मन्दी के दौर से गुजर रहा है ,ज्यादातर कामगार लोग परदेश से गांव आकर रोजी रोटी के लिए स्थानीय स्तर पर काम तलाश रहे हैं या स्वंय का बिजनेश अथवा दुकान खोलकर जीविकोपार्जन करने लगे हैं । कोरोना संकट के बीच जीविकोपार्जन हेतु चौराहे पर दुकान खुलना भी इसी कड़ी में एक सफल प्रयास है । लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के हन्डौर चौराहे के पास दुकान खुलने से आस पास के ग्रामीणों सहित राहगीरों के लिए हार्डवेयर से जुड़े सामानों की उपलब्धता के लिए लम्बी दूरी तय नही करना पड़ेगा । उदघाटन के दौरान अनिल सिंह, लक्ष्मीकांत दुबे,मो.हसीब ,राजेश दुबे,लालजी दुबे,कल्लन वेग,मो.इश्तिखार, छोटे भाई ,डॉ.शमशुल,अनिल दुबे,मो.एजाज,मो.अशरफ,हाफिज नौशाद वेग, मिर्जा सफीक वेग,मिर्ज़ा एजाज वेग,मुनीर शेख,वीरेन्द्र दुबे मो.मकबूल शेख ,कमाल शेख ,अनीस, कल्लन वेग, डॉ.श्रीराम,विकास दुबे आदि मौजूद रहे ।
Comments