शौचालय तक का पैसा नहीं बख्श रहे हैं जिम्मेदार, लग रहे हैं आरोप

शौचालय तक का पैसा नहीं बख्श रहे हैं जिम्मेदार, लग रहे हैं आरोप

प्रतापगढ


14.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


शौचालय‌ तक का पैसा नही बख्श रहे हैं जिम्मेदार, लग रहे हैं आरोप !


प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र में शौचालय,आवास आदि विभिन्न विकास कार्यों को लेकर गांव के लोगों में भारी आक्रोश । शौचालय निर्माण के लिए आए धन को लेकर सामने आने लगा गड़बड़झाला । शौचालय निर्माण को लेकर लोगों मे पनप रहा आक्रोश,अधिकांश लोगों के जानकारी के बगैर उनके नाम से कागजों पर बन गया‌ शौचालय अर्थात निकल गया पैसा । जानकारी होने पर लोग लगा रहे आरोप । मामला लक्ष्मणपुर विकास खंड के सिंधौर ग्राम सभा का । पूर्व मे कई बार हो चुका है जांच बावजूद इसके नही सुधरी व्यवस्था , लोगों ने लगाए आरोप ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *