सामुदायिक शौचालय निर्माण में जमकर उड़ाई जा रही है सरकार के आदेशों की धज्जियां
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 October, 2020 12:31
- 600

प्रतापगढ
19.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक शौचालय निर्माण में जमकर उड़ाई जा रही हैं सरकार के आदेशों की धज्जियां।
प्राथमिक विद्यालय की दीवार में जोड़कर प्रधान और पंचायत सचिव ने बनवा दिया सामुदायिक शौचालय। स्कूल में प्रवेश करने वाले रास्ते के सम्मुख ही बनवा दिया शौचालय। बाबागंज ब्लाक में तैनात पंचायत सचिव राम प्रताप यादव का कारनामा। सरकारी आदेशों को पान लपेटने का कागज समझतें हैं प्रधान और पंचायत सचिव।सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाकर सरकार के समतुल्य चला रहें हैं पंचायत सचिव और प्रधान गांव में अपनी खुद की सरकार।बेसिक शिक्षा मंत्री के आदेशों की उड़ गई धज्जियां और सोता रहा विभाग। न विकास विभाग और न ही बेसिक शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान।बाबागंज ब्लाक के रायअसकरनपुर ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय की दीवार से जुड़कर बन गया सामुदायिक शौचालय।लेखपाल, प्रधान और पंचायत सचिव ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, स्कूल से सटाकर शौचालय बनवाने का हेडमास्टर तक ने नही किया विरोध।सोते रहे सारे जिम्मेदार और बनकर तैयार हो गया स्कूल के पास शौचालय।पूरा मामला जानने के बाद भी मूक दर्शक बने खंड विकास अधिकारी संतोष यादव।प्राथमिक विद्यालय की दीवार से सटाकर सामुदायिक शौचालय बनवाने पर बोले बीएसए, जांच कराकर होगी कार्यवाही। डीपीआरओ को पत्र भेजकर कराई जाएगी कार्यवाही।बाबागंज ब्लाक के रायअसकरनपुर ग्राम सभा में प्रधान, पंचायत सचिव राम प्रताप यादव ने बनवा दिया है प्राथमिक विद्यालय की दीवार से सटाकर सामुदायिक शौचालय।स्कूल प्रवेश द्वार के सामने स्कूल दीवार से सटाकर बनवा दिया गया है सामुदायिक शौचालय बेसिक शिक्षा मंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाकर बनवाया गया है ।
Comments