सड़क, भवन, नाली आदि को सेनेटाइज किया जा रहा: जिला पंचायत राज अधिकारी

सड़क, भवन, नाली आदि को सेनेटाइज किया जा रहा: जिला पंचायत राज अधिकारी

Prakash Prabhaw News

 

सड़क, भवन, नाली आदि को सेनेटाइज किया जा रहा: जिला पंचायत राज अधिकारी


शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह।

 

शाहजहांपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि कोविड 19 के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर सड़क, भवन, नाली आदि को सेनेटाइज किया जा रहा है।
श्पवन ने बताया कि ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजेश/सफाई व्यवस्था की  निरन्तर निगरानी की जा रही है। लापरवाही करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध विविध कार्यवाही भी की जा रही है।

उन्होंने बताया की जनपद की 1077 ग्राम पंचायतों में पूर्णतयः सफाई/सेनेटाइजेषन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जिसकी निगरानी जिला स्तर पर  जिला पंचायत राज अधिकारी  कार्यालय से की जा रही है। उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत अधिकारियों को सफाई/सेनेटाइजेश की व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया हैं जो अपनी देख-रेख में ग्राम पंचायतों की सफाई/सेनेटाइज करवा रहे है।


जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्राम बालेमाऊ विकास खण्ड बण्डा, ग्राम चैढेरा विकास खण्ड भावलखेड़ा, ग्राम औदापुर विकास खण्ड कांट, ग्राम बर्केमई विकास खण्ड मिर्जापुर आदि विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में सम्पर्क किया गया, जिसमें सफाई/सेनेटाइजेशन का कार्य सम्पन्न पाया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *