आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ हौदेश्वर नाथ धाम का उद्धार

आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ हौदेश्वर नाथ धाम का उद्धार

प्रतापगढ

28.09.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ हौदेश्वर नाथ धाम का उद्धार।


जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमामि गंगे मिशन के तहत घोषणा की है कि भारत देश में जितने भी गंगा घाट हैं उनका पुनरुद्धार कर फिर से निर्माण किया जाए और गंगा को पूरी तरह से स्वच्छ रखा जाए वहीं दूसरी ओर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी जिम्मेदार दावा कर रहे हैं कि हर नदी और घाट को स्वच्छ रखा जा रहा है लेकिन प्रतापगढ़ जनपद के के कुंडा तहसील क्षेत्र के हौदेश्वर नाथ धाम में इन दोनों कमी दिखाई दे रही है। जहां एक ओर घाट पर सीढ़ियां टूट कर खत्म हो गई हैं अब वहां कीचड़ ही रहता है जिन पर आए दिन बुजुर्ग फिसल कर गिरकर घायल हो जाते है, वहीं दूसरी ओर महिलाओं के कपड़े बदलने तक का कोई पक्का स्थान तक नहीं है जिसकी वजह से महिला श्रद्धालुओं को काफी असहजता का सामना करना पड़ता है। इतना कुछ होने के बाद भी न कोई अधिकारी वहां जांच के लिए जाता है न कोई नेता किसी बड़े बजट की घोषणा करता है क्या यही सच्चाई है नमामि गंगे की। प्रधानमंत्री के सपने स्वच्छ भारत अभियान की क्या ऐसे ही होगा भारत का विकास कम से कम गांव की गलियां न सही परंतु कुछ प्रमुख तीर्थ स्थानों की शोभा तो बनाए रखना चाहिए प्रशासन से अनुरोध है कि इस घाट की दुर्दशा को संज्ञान में लेकर इस घाट का पुनरुद्धार कराया जाए,जिससे प्रधानमंत्री के सपने को साकार किया जा सके ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *