हाई मास्ट टावर बना शो पीस, 06 वर्षों से उदघाटन की जोह रहा है बाट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 September, 2020 13:32
- 850

प्रतापगढ़
09. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
हाई मास्ट टावर बना शोपीस--6 वर्षों से उदघाटन की जोह रहा है बाट।
----------------------------------
प्रतापगढ जनपद के विकासखंड मंगरौरा, किशनगंज बाजार में कई वर्षों पूर्व लगा हाई मास्ट टावर आज तक माननीयों का कर रहा इंतजार ।उदघाटन के अभाव में या विद्युत विभाग की लापरवाही मे किशुनगंज बाजार वासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। विगत वर्ष माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दौरे के समय दो दिन तक हाई मास्ट टावर में कनेक्शन करके लाइट जला दिया गया था ।तब बाजार वासियों को लगा की अब अनवरत किशनगंज बाजार प्रकाश से जगमगाता रहेगा ।लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी का दौरा खत्म होने के बाद पुनः टावर से कनेक्शन हटा दिया गया ।और बाजार वासियों की खुशी गायब हो गई। बाजार वासियों ने विधायक राजकुमार पाल, सांसद संगम लाल गुप्ता से मांग की है कि ,सरकार द्वारा लगाया गया लाखों रुपए का खड़ा टावर लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। बाजार वासियों ने मीडिया के माध्यम से मांग की है कि, या तो इसे जलवाया जाय। या फिर इस टावर को उखड़वा दिया जाए।
Comments