हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
06. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
-------------------------------------
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 06.09.2020 को जनपद के थाना कन्धई पुलिस को हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।वादी आशीष कुमार तिवारी उर्फ बीनू पुत्र श्री स्वामीनाथ तिवारी नि0 पूरे देवजानी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ द्वारा थाना कन्धई पर सूचना दी गई कि प्रधानी की रंजिश को लेकर गांव जुनैद अहमद व उसके परिजनों द्वारा साजिश करके दिनांक 21.08.2020 को तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरे घर के बरामदे में घुसकर मेरे और मेरे भाई वशिष्ट तिवारी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कराई गई जिसमें दोनो लोग घायल हो गये। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 324/20 धारा 307, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री अभिषेक प्रताप के निकट पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 06.09.2020 को स्वाट टीम प्रतापगढ़ व थाना कन्धई के प्रभारी निरीक्षक श्री तुषार दत्त त्यागी, उ0नि0 शैलेन्द्र मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र कन्धई के रठवत तिराहे के पास से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल, एक अदद तमन्चा व कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ग्राम पूरे देवजानी के आशीष तिवारी एवं वशिष्ट तिवारी जिसकी वहां के ग्राम प्रधान जुनैद से रंजिश चल रही है, जुनैद हमारे जानने वाले करीबी व्यक्ति हैं इसी कारण हम लोगो की भी आशीष तिवारी से रंजिश है, जुलाई माह में ग्राम रठवत में हो रही एक पंचायत में आशीष तिवारी ने हम लोगो को गाली दिया था, इन्ही सब कारणों से दिनांक 21.08.2020 को मै अपने साथी सद्दाम पुत्र उमर अली नि0 रठवत थाना कन्धई और उसके एक साथी के साथ मिलकर इन दोनो भाइयों आशीष तिवारी एवं वशिष्ट तिवारी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। इस घटना को कारित करने की योजना मेरे भाई इमरान, जुनैद व उसके परिवार वालों ने मिलकर बनाये थे। हमारे पास से जो मोटर साइकिल व तमन्चा बरामद हुआ है इसका प्रयोग हम लोग उपरोक्त घटना कारित करने में किये थे।
Comments